ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर ओलंपिक गेमो को लेकर चर्चा करते हुए जिसमें संभल जिले के ग्राम भटपुरा निवासी ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह समिति के कार्यालय पर पहुंचे
विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर ओलंपिक गेमो को लेकर चर्चा करते हुए जिसमें संभल जिले के ग्राम भटपुरा निवासी ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह समिति के कार्यालय पर पहुंचे
और टोक्यो जापान मैं हुए ओलंपिक खेलो को लेकर एक अहम चर्चा की जिसमें समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि संभल जिले के तहसील संभल ब्लाक असमोली मैं कहीं भी ओलंपिक शूटर गेम खेलने की शूटर ग्राउंड नहीं है ताकि कोई भी प्रतिभा शाली व्यक्ति ठीक से तैयारी नहीं कर पाता अगर हमारे ब्लॉक असमोली में गेम खेलने की स्टेडियम की कोई सुविधा नहीं है हम सरकार से मांग करते हैं कि संभल के ब्लॉक असमोली मैं गेम खेलने का स्टेडियम बनाया जाए ताकि होनहार प्रतिभाशाली युवा अपनी प्रतिभा को दिखा सके एवं उसकी पूर्ण रूप से तैयारी कर सकें और हमारे जिले का एवं हमारे देश का नाम कर सके जरूरत है राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए इस दौरान ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे और कहा की नई प्रतिभाओं के लिए यहां जगह ना होने की वजह से कोई भी प्रतिभाशाली ठीक से तैयारी नहीं कर पाता हम समिति के माध्यम से राज्य सरकार तक अपील करते हैं एवं उच्च अधिकारियों से भी मांग करते हैं स्टेडियम बनवाने के लिए जगह की व्यवस्था करनी चाहिए और युवाओं आगे बढ़ाने का मौका देना चाहिए और जब हमारे यहां पर स्टेडियम होगा प्रैक्टिस करने में युवाओं को आसानी होगी और देश का नाम रोशन करेंगे इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ओलंपिक शूटर दीपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष चौधरी जामिन अली डॉक्टर सलमान अतीक अहमद आदि मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव