लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर ओलंपिक गेमो को लेकर चर्चा करते हुए जिसमें संभल जिले के ग्राम भटपुरा निवासी ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह समिति के कार्यालय पर पहुंचे
विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय पर ओलंपिक गेमो को लेकर चर्चा करते हुए जिसमें संभल जिले के ग्राम भटपुरा निवासी ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह समिति के कार्यालय पर पहुंचे
और टोक्यो जापान मैं हुए ओलंपिक खेलो को लेकर एक अहम चर्चा की जिसमें समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि संभल जिले के तहसील संभल ब्लाक असमोली मैं कहीं भी ओलंपिक शूटर गेम खेलने की शूटर ग्राउंड नहीं है ताकि कोई भी प्रतिभा शाली व्यक्ति ठीक से तैयारी नहीं कर पाता अगर हमारे ब्लॉक असमोली में गेम खेलने की स्टेडियम की कोई सुविधा नहीं है हम सरकार से मांग करते हैं कि संभल के ब्लॉक असमोली मैं गेम खेलने का स्टेडियम बनाया जाए ताकि होनहार प्रतिभाशाली युवा अपनी प्रतिभा को दिखा सके एवं उसकी पूर्ण रूप से तैयारी कर सकें और हमारे जिले का एवं हमारे देश का नाम कर सके जरूरत है राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए इस दौरान ओलंपिक खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे और कहा की नई प्रतिभाओं के लिए यहां जगह ना होने की वजह से कोई भी प्रतिभाशाली ठीक से तैयारी नहीं कर पाता हम समिति के माध्यम से राज्य सरकार तक अपील करते हैं एवं उच्च अधिकारियों से भी मांग करते हैं स्टेडियम बनवाने के लिए जगह की व्यवस्था करनी चाहिए और युवाओं आगे बढ़ाने का मौका देना चाहिए और जब हमारे यहां पर स्टेडियम होगा प्रैक्टिस करने में युवाओं को आसानी होगी और देश का नाम रोशन करेंगे इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ओलंपिक शूटर दीपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष चौधरी जामिन अली डॉक्टर सलमान अतीक अहमद आदि मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव