उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग द्वारा शाहपुर शीतला खेड़ा लक्सर रोड हरिद्वार में महिला स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला का दीप उज्जवल करते हुए गणमान्य के साथ कार्य स्थल का शुभारंभ किया।

 *आज दिनांक 28 सितंबर 2021*




 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग द्वारा शाहपुर शीतला खेड़ा लक्सर रोड हरिद्वार में महिला स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला का दीप उज्जवल करते हुए गणमान्य के साथ कार्य स्थल का शुभारंभ किया।

 महिला मंगल दल द्वारा शीतल गीत भी प्रस्तुत किए 

Uk मुख्यमंत्री जी का अनेकों अनेक रूप से भव्य स्वागत किया गया साथ में यह भी बताएं कि कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभागों व समूह द्वारा लगाई गई विभिन्न उत्पादकों की सुंदर-सुंदर स्थलों का गर्वशील प्रशंसा कर कार्यशैली कर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी ने कई आवश्यक कार्यों की घोषणा कर जनता को खुश किया जैसे विकास भवन, डिग्री कॉलेज, पुल, स्वास्थ्य केंद्र, जैसी आवश्यकताएं संबंधी योजनाओं की घोषणा करते हुए लोगों का मन मोहा।

 करोणा  से आई समस्या से लोगों को उठ्ने का आश्वासन दिया। करोना काल में हुए लोगों को दो हजार 6 माह तक दिया जाना भी निश्चित किया ।

कार्यरत सरकार ने जनता को यहां तक अवगत कराया की जनता की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण मिलने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10:00 से 12:00 तक जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाने के निर्देश अधिकारी गणों को दिए जिससे उत्तराखंड प्रदेश आगामी समय में सबसे अधिक प्रगतिशील राज्य कहलाए इसी दौरान दार्शनिक स्थल पर आप देख सकते हैं जनता किस कदर मुख्यमंत्री जी के आगमन का दर्शन का लोग लाभ उठाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिससे व्यवस्था भी चरमराई ऐसे समय में कई गणमान्य गणों की उपस्थिति भी दर्ज की गई ।


हरिद्वार से राष्ट्र नमन के लिए वीरपाल सिंह की रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तराखंड

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर