*कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा में किसानों ने अपना समर्थन किया बैल गाड़ी लेकर*

 *कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा में किसानों ने अपना समर्थन किया बैल गाड़ी लेकर*



कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर जगह-जगह गरीब हुआ किसान बेरोजगार मिलने का काम किया 


*नुक्कड़ सभा को संबोधित करते पूर्व केंद्र मंत्री प्रदीप जैन आदित्य*


 नुक्कड़ सभा में मौजूद कांग्रेसी

बाँदा(उत्तर प्रदेश),


कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी के नेतृत्व में"प्रतिज्ञा यात्रा" के साथ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय राजीव शुक्ला जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री(राज्य) माननीय प्रदीप जैन आदित्य जी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कबीना मंत्री माननीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी तथा पूर्व सांसद माननीय राकेश सचान जी का बदौसा कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में स्वागत करते कांग्रेसी अतर्रा पेट्रोल पंप से लेकर *सुशील कुमार कुशवाहा गारंटी भाई जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग युवा कांग्रेस कमेटी बांदा प्रत्याशी 235 विधानसभा क्षेत्र बांदा* के नेतृत्व में बैलगाड़ी के साथ किसानों के सम्मान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व सांसद आदरणीय राकेश सचान ने बैलगाड़ी में यात्रा की अतर्रा सुभाष चंद्र बोस मूर्ति में फूल माला पहनाकर व जगह जगह प्रतिज्ञा यात्रा रथ के साथ चले सभी का फूल माला से स्वागत किया गया एवं कानपुर कैंट से विधायक सुहैल अंसारी जी 28 अक्टूबर 2021 को सायं काल 4:00 बजे अलीगंज स्थित माननीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी मीडिया एवं कम्युनिकेशन चेयरमैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सभी पत्रकार बंधु आमंत्रित हैं।


 बाँदा से सुनील यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर