ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*कपिल शर्मा बने खालसा हेल्प इंटरनेशनल के मेंबर*
इंदिरापुरम गुरुद्वारा की तरफ से कपिल शर्मा को खालसा हेल्प इंटरनेशनल का मेंबर बनाया गया गुरप्रीत रम्मी जीने कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी सभी खालसा हेल्प इंटरनेशनल के मेंबर एवं कार्यकर्ताओं ने कपिल शर्मा जी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें यही मनोकामना ओं के साथ कपिल शर्मा को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी