बाबई /जालौन सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण।
बाबई /जालौन
सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण।
कालपी तहसील के ग्राम पंचायत बाबई में प्रदेश मंत्री अजीत सिंह पाल गांव की जनता से हुए रूबरू
गांव की जनता से की बातचीत
और भाजपा सरकार और मोदी जी की उपलब्धियां बताई।
मंत्री जी ने किसानों के हित की बात भी की और किसान भाइयों को सरकार के द्वारा दिये जा रहे लाभ को भी गिनाया।
मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है।
और आने बाले समय मे भाजपा
सरकार पूरे प्रदेश में बढ़चढ़ कर विकास कार्य करेगी।
राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ
विजय करन गौतम
जनपद जालौन