वोटर आईडी कैंप में लोगों का जुनून देखने लायक :- राजेश त्यागी

 वोटर आईडी कैंप में लोगों का जुनून देखने लायक :- राजेश त्यागी



गाजियाबाद के जनता पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर वोटर ईडी कैंप लगाया गयाइस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और महानगर संयोजक राजेश त्यागी जी विशेष रुप से उपस्थित रहे जिनके द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया और वोटर आईडी कैंप के महानगर संयोजक राजेश त्यागी जी द्वारा कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल व  मदन बिष्ट को एक सफल वोटर आईडी कैंप के लिए बधाई भी दी  वैशाली सेक्टर 5 वार्ड 89 में एक वोटर आईडी कैंप  क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश सिद्धि प्रधान अग्रवाल व वसुंधरा मंडल संयोजक संयोजक मदन बिष्ट के द्वारा वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया  जिसमें सभी वोट बनाने वाले लोगों ने काफी भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कैंप में 450 वोटर फॉर्म वितरित किए गए जिसमें से  दोपहर 2 बजे तक 180 फॉर्म भरकर आए जिसे संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को दे दिया गया व अन्य  भरे हुए फॉर्म लगातर आना जारी रहा इस दौरान वसुंधरा मंडल के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी जी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे लगाए गए वोटर आईडी कैंप की व्यवस्था में भाजपा नेता रविंद्र त्यागी, पूर्व बूथ अध्यक्ष आदेश त्यागी भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, मंडल महामंत्री अजीत शर्मा, भाजपा नेत्री राखी गर्ग,योगेश खंडूरी,जसवीर त्यागी, तुषार त्यागी भाजपा नेता संजीव गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर