भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सम्भल के द्वारा किसान ट्रैक्टर रैली पावंसा से बहजोई तक निकाली गयी

 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सम्भल के द्वारा किसान ट्रैक्टर रैली पावंसा से बहजोई तक निकाली गयी



जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सेहरावत ने कहा कि मोदी योगी सरकार ने सदैव किसानों के हितों के लिए कार्य किया है किसानों की सिचाई के लिए अलग फीडर बनवाकर दिन में बिजली की आपूति सुनिश्चित गन्ना किसानो का लम्बित भुगतान कराया जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो ने जानबूझकर कर सम्भल जिले के व्लाको को डार्क जोन बना कर किसानो को ट्यूबवेल के पानी से बचित रखा योगी सरकार ने पुरे प्रदेश में डार्क जोन से मुक्त कर पूरे प्रदेश में किसानो को सस्ता पानी उपलब्ध कराया जिलाध्यक्ष ओमबीर खडगवंशी ने सम्भल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो मे भाजपा को जिताने का आवाह्न किया किसान मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने असमोली विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होकर भाजपा को जितने का आवाह्न किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने की 

असके बाद पवासा से बहजोई तक बिशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई!


ब्यूरो चीफ सत्यवीर यादव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर