स्वाबलंबन केंद्र हेतु रानी लक्ष्मीबाई किशोरी विकास केंद्र जो सेवा भारती द्वारा संचालित है जिन की देखभाल मात्र मंडल सेवा भारती करती है आज दिनांक 24 दिसंबर को व्यवसाई व समाजसेवी दीपक गुप्ता जी ने 10 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराएं भारत विकास परिषद की संकल्प शाखा ने 10 बड़ी चटाई या बच्चियों को उपलब्ध कराएं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय विक्रांत खंडेलवाल जी उपस्थित रहे

 स्वाबलंबन केंद्र हेतु रानी लक्ष्मीबाई किशोरी विकास केंद्र जो सेवा भारती द्वारा संचालित है जिन की देखभाल मात्र मंडल सेवा भारती करती है आज दिनांक 24 दिसंबर को व्यवसाई व समाजसेवी दीपक गुप्ता जी ने 10 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराएं भारत विकास परिषद की संकल्प शाखा ने 10 बड़ी चटाई या बच्चियों को उपलब्ध कराएं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय विक्रांत खंडेलवाल जी उपस्थित रहे 



जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्य करने वाले भगिनी बंधु समाज में आगे आए संसाधन उपलब्ध कराने वाले लोगों की समाज में कमी नहीं है सभी के साथ मिलकर के देश की बेटियों को मजबूत बनाना है अगर देश की बेटियां मजबूत होंगी तो आने वाली पीढ़ी भी मजबूत होगी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृ मंडल सेवा भारती की प्रांत की स्वावलंबन प्रमुख बीना पाठक जी   इस अवसर पर सेवा भारती के विभाग मंत्री अरुण गर्ग जी मैं उपाध्यक्ष जगमोहन जी भाई साहब उपस्थित रहे भारत विकास परिषद की तरफ से तरुण शर्मा जी केला सारस्वत जी वह संकल्प शाखा के अध्यक्ष टीटू भाई भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के आयोजन में इवेंट मेकर अनु सिसोदिया जी ने 100 बेटियों को सेनेटरी नैपकिन भी वितरण किया आभार व्यक्त सेवा भारती के उपाध्यक्ष जगमोहन जी ने किया इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा जी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए मैं पूरे समाज से आह्वान करता हूं कि वह आगे आएं और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य करें कार्यक्रम का संचालन मंडल सेवा भारती की क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख रीना सिंह जी ने किया कार्यक्रम की व्यवस्था ममता सिंह लक्ष्मी जी वंदना खुशबू बबिता

 पाठक प्रांत किशोरी प्रमुख रीता सिंह जी ने संभाली

आगरा &अलीगढ मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन के साथ आगरा ब्यूरो दीपक कुशवाह एवम भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर