292 वा 5 कुंडी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्त हुए मतमुन्ध।।

 292 वा 5 कुंडी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्त हुए मतमुन्ध।।



असीम कृपा से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निर्भय दास त्यागी जी (दूधाधारी महाराज)


माधौगढ़ (जालौन) गल्ला मंडी माधौगढ़ मैं 5 कुंडी श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का मंचन चल रहा है। जिसमें आज सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। आयोजन करता श्री श्री 1008 निर्भय दास जी दूधाधारी महाराज जी द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयोजक यज्ञआचार्य पंडित अक्षरा प्रसाद दोदेेरिया (बनारस) एवं कथा वाचक पंडित रमा शास्त्री जी (कुठौंदा बंगरा) की मधुर वाणी से कथा सुनाई जा रही है। आप सभी कथावाचक रमा शास्त्री जी की कथा सुनकर अपने जीवन का आनंद लें ।अथवा अपने जीवन को सफल बनाएं श्री मद भागवत कथा मैं रामधुन के साथ रात में रासलीला का भी मंचन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी तन मन धन से सहयोग कर एवं समर्पित होकर पुण्य के भागीदार बनें कथा हवन पूर्णाहुति दिनांक 26 दिसंबर 2021एवं प्रसाद वितरण विशाल भंडारा 27 दिसंबर 2021 को होना है। सहयोगी समस्त नगर व क्षेत्र वासी।उपस्थित हो 🖊️🖊️🖊️🖊️ वेदप्रकाश याज्ञिक माधौगढ़ जालौन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर