प्र.मा.स.पा.के विधानसभा महासचिव ने दिया इस्तीफा, निर्दल से करेंगे विधानसभा की तैयारी

 प्र.मा.स.पा.के विधानसभा महासचिव ने दिया इस्तीफा, निर्दल से करेंगे विधानसभा की तैयारी






चन्दौली| धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत महू जी ग्राम सभा के युवा समाजसेवी व छात्र नेता प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के विधानसभा महासचिव अनिल यादव पार्टी से इस्तीफा दे दिया आज उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदौली अशोक यादव जी को इस्तीफा पत्र सौंपा श्री यादव ने बताया युवाओं और युवाओं की राजनीति में भूमिका काफी महत्वपूर्ण है युवाओं की उर्जा का सही प्रयोग समाज और राष्ट्र हित में जरूरी क्षेत्र के सम्मानित जनता से विनम्र अपील करता हूँ युवाओं को जाति धर्म छूवा छूत ऊँच नीच के नाम पर फैले नफरत व भेद से दूर निर्विवाद और मजबूत बनाना बेहद जरूरी है ताकी भारत का वर्तमान और भविष्य दोनों ही सुंदर मजबूत बन सके l


 क्षेत्रीय जनता व युवा साथियों की मांग है  सैयदराजा विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में विधानसभा की सेवा करने का मन बनाई है और इसके लिए मैं तैयार हूं इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, रवि यादव, प्रमोद राम, राम केवट बिंद, दुलारे बिंदु,ननकू निषाद उपस्थित रहे l राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर