ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
कुछ इस तरह से चलती हैं टैक्सी गाड़ियां यह वीडियो पन्नू गंज थाने के ठीक सामने का है जहां अक्सर पुलिस का कोई न कोई स्टाफ जरूर रहता है
कुछ इस तरह से चलती हैं टैक्सी गाड़ियां यह वीडियो पन्नू गंज थाने के ठीक सामने का है जहां अक्सर पुलिस का कोई न कोई स्टाफ जरूर रहता है
आखिर इन टैक्सी चालकों को क्या मंत्र मिल गया है कि बेखौफ होकर थाने के ठीक सामने 6 गाड़ियां गुजर रही हैं और प्राइवेट आदमी रखकर अवैध गाड़ी वालों से कराया जा रहा है इसीलिए मार्केट में और थाने के सामने रोड जाम भी हो रहा है जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र