*जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा*

 *जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा*




*ब्यूरो चीफ सत्येन्द राजपूत महोबा राष्ट्र नमन समाचार पत्र*

*मो7887211914*


 

जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बेलाताल में प्रधानमंत्री आवास में 2020-21 के कुल 75 आवास अनकप्लीट पाए जाने पर सचिव अनस मतीन को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 दिन में आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा अन्य ग्राम पंचायत सचिवों को खंड विकास अधिकारी जैतपुर राहुल पांडे के माध्यम से पिछले वर्ष के अपूर्ण आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया 2020-21 के पूर्व के कुल 12 आवास अधूरे मिले जिसमें 4 की धनराशि वापस हो चुकी है जिसमें दो मृतक है जिनका कोई वारिस भी नहीं है तथा शेष 2 लोग अस्थाई रूप से बाहर रहने लगे हैं उनके विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है की धनराशि गमन की एफ. आई. आर. दर्ज कराई जाए 2021-22 में अनस मतीन व कंचन के सर्वाधिक आवास अधूरे हैं खंड विकास अधिकारी के माध्यम से इनको प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए 1 सप्ताह का समय दिया गया अन्यथा आवास पूर्ण नहीं होने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सभी पेंशनरों शादी अनुदान फार्म जो लंबित पड़े हैं विशेषकर अल्पसंख्यकों के उन को ठीक करा कर जिला कार्यालय शीघ्र ही भेजने को कहा तथा इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा गौशालाओं में ठंडी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था और चारे की व्यवस्था की जाए अगर कहीं भी पशु क्रूरता का प्रकरण संज्ञान में आता है तो सचिव और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर