गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गोवंश की रक्षा हेतु आरपीएफ इंस्पेक्टर से की बातचीत

 गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गोवंश की रक्षा हेतु आरपीएफ इंस्पेक्टर से की बातचीत





चन्दौली| डीडीयूनगर(मुगलसराय) राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी चंदौली की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल RPF इन्स्पेक्टर श्री संजीव कुमार जी से मुलाकात किया। अवगत कराया कालोनीयो मे खुला लावारिस असहाय गौवंश को गौशाला में पहुंचाने का कार्य आवश्यक है क्योंकि घुमते गौवंश लाइन में जाने के कारण आये दिन दुर्घटना दुर्घटना का शिकार हो रहे है। रेलवे सुरक्षा बल ने संज्ञान में लेते हुए कहा परिसर में और आसपास अभियान चलाया जायरग और गौवंश खुला छोड़ने वालों पर जुर्माना के साथ सजा भी दिया जायेगा यह कार्य के दौरान पकड़े जाने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी । इस दौरान प्रिंस जयसवाल,अनिता कुशवाहा, राकेश कुमार तिवारी , अखिलेश जयसवाल ,रौशन कुमार, अर्जुन पंडित , राजू पांडे ,हेमंत कुमार चौबे, एंव अन्य लोग उपस्थित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर