कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया गाजियाबादः

 कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

गाजियाबादः



गिरिराज आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट से जीत प्राप्त की। टीम ने गिरिराज राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गिरिराज राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। गिरिराज राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सका। सबसे अधिक 30 रन का योगदान दसवें नंबर के बल्लेबाज मुबारक का रहा। इस्लाम व अक्की ने 21.21 रन व शाइन रजा व मनीष ने 16-16 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने चार विकेट झटके। अंकित कौशिक ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का लक्ष्य छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम ने नौ गेंद शेष रहते 18ण्3 ओवर में छह विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीता। प्राप्त की। सोमल व जेबी ने 26-26 रनए तरूण ने 24 रन, राजू ने 20 रन व राहुल तेवतिया ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। इस्लाम व नितिश मेहता को दो.दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खेल के लिए राहुल तेवतिया को दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर