पीठासीन का द्वितीय प्रशिक्षण लेने के बाद ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2431 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु जी ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विधान सभा चुनाव 2022 के पीठाशीन अधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण, राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर में लेने के पश्चात अपने आवासीय परिसर जे.पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर,मीरजापुर के गमले में स्ट्राबेरी के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से किया।

 पीठासीन का द्वितीय प्रशिक्षण लेने के बाद ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2431 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु जी ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विधान सभा चुनाव 2022 के पीठाशीन अधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण, राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर में लेने के पश्चात  अपने आवासीय परिसर जे.पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर,मीरजापुर के गमले में स्ट्राबेरी के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से किया।



 इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा पौध लगाकर पर्यावरण को मजबूत किया जा सकता है,उसी प्रकार से ज्यादा से ज्यादा मतदान कर के लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है, आप सब से एक अपील है कि आप सब अधिक से अधिक मतदान करने के लिए यथा शक्ति यथा सम्भव प्रयास करने की कृपा करें, अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर