**जनपद शाहजहांपुर में करोडपति सर्राफा व्यापारी हरिराम गुप्ता की बहू नेहा, वकील किरन वर्मा भी पीएम आवास के लिए पात्र**

 *ब्रेकिंग न्यूज़*



**जनपद शाहजहांपुर में करोडपति सर्राफा व्यापारी हरिराम गुप्ता की बहू नेहा, वकील किरन वर्मा भी पीएम आवास के लिए पात्र**



--प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सर्वे में हुआ खेल, डूडा के पर्यवेक्षकों ने मोटी रकम लेकर कथित गरीबो का किया जिओ टैग


खुटार। नगर पंचायत खुटार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में धांधली की बातें दिन पर दिन खुलती ही जा रही हैं। पीएम आवास योजना की पात्रता के लिए जिन लेखपालों और कर्मचारियों को सर्वे में लगाया गया था। उन्होंने भी काफी खेल किया और कई ऐसे लोगों के नाम भी पीएम आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल कर दिया, जो पहले से ही करोड़पति और लखपति हैं। यही नहीं डूडा के पर्वेक्षकों ने भी मोटी रकम लेकर इन कथित गरीबो का जियो टैग कर उन्हें धनराशि स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाई। सर्वे करने वाले लेखपालों और कर्मचारियों ने पात्रता सूची जिन लोगों के नाम अपने निजी स्वार्थबस शामिल किए उनमें खुटार कस्बे के नरायणपुर मोहल्ले में रहने वाले करोड़पति सर्राफा व्यापारी हरीराम गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता, इनकम टैक्स की वकील किरण वर्मा, साधन सहकारी समिति चांदपुर के सचिव रामबाबू दीक्षित की पत्नी मनुदेवी दीक्षित, बगियानाथ मोहल्ले के सभासद रामेंद्र कुमार की बहन बंडा के इंदलपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी कामता प्रसाद, सर्राफा व्यापारी रामसेवक गुप्ता के बेटे दीपक कुमार गुप्ता आदि समेत तमाम ऐसे लोग है। जिनके नाम खुटार नगर पंचायत में पहले से कई मकान है और उनका लाखों करोड़ों रुपए का उनका अपना बिजनेस है। लेकिन सुविधा शुल्क की चाह में सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने इन करोडपतियो, लखपतियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। नागरिकों ने ऐसे कथित गरीबों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर