बन्द घर से हुई जेवरों व नकदी की चोरी।

 बन्द घर से हुई जेवरों व नकदी की चोरी।


गंजडुण्डवारा – बन्द मकान मै लाखो की चोरी। नगर के मोहल्ला वनखण्डी मेचोरों ने मौका पाकर घर जेवरात तथा नगदी चोरी कर ली। बीते दिन रविवार को सायं 4 बजे स्वतंत्र कुमार वर्मा अपनी पुत्री की तबियत खराब हो जाने के कारण कासगंज डाक्टर को दिखाने अपनी पत्नी सहित गये थे। घर मै ताला लगा हुआ था मौका पाकर रात्रि में अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोडकरघर के अन्दर घुस गये और अंदर घर मे घुसने के बाद कमरे को ताला तोड दिया और कमरे में सेफ का ताला तोडकर सेफ में रखा लगभग 05 लाख के सोना चांदी के जेवर तथा 10000 रूपये नकदी ले कर चंपत हो गये। सुबह उनके भाई मनीष कुमार वर्मा ने फोन पर सूचना दी। घरवालों का रो–रोकर बुरा हाल है। स्वतंत्र कुमार वर्मा ने घटना की तहरीर कोतवाली गंजडुण्डवारा में दी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर