शाहजहांपुर क्षेत्र निगोही ग्राम घाटबोझ में चोरों के हुए हौसले बुलंद चोरों ने घटना को दिया अंजाम



निगोही क्षेत्र के ग्राम घाटबोज चोरों के बुलंद हौसले हुए।

 चोरों ने बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी का जिनका खेत गांव से लगभग 100 मीटर दूरी पर इंजन पंखा लगा हुआ था। चोरों ने चोरी कर लिया जिससे बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी ने आज सुबह अपने क्षेत्र निगोही थाने में जाकर एफ. आई. आर. दर्ज करा दी गई है। जिससे कि चोरी का खुलासा हो सके और चोरों के ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई की जा सके जिससे कि किसी गरीब व्यक्ति को सताने की जरूरत ना करें और ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई अति आवश्यक होनी चाहिए जिससे अन्य चोर भी चोरी के अंजाम से डरे और थाना अध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर