ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
निगोही क्षेत्र के ग्राम घाटबोज चोरों के बुलंद हौसले हुए।
चोरों ने बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी का जिनका खेत गांव से लगभग 100 मीटर दूरी पर इंजन पंखा लगा हुआ था। चोरों ने चोरी कर लिया जिससे बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी ने आज सुबह अपने क्षेत्र निगोही थाने में जाकर एफ. आई. आर. दर्ज करा दी गई है। जिससे कि चोरी का खुलासा हो सके और चोरों के ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई की जा सके जिससे कि किसी गरीब व्यक्ति को सताने की जरूरत ना करें और ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई अति आवश्यक होनी चाहिए जिससे अन्य चोर भी चोरी के अंजाम से डरे और थाना अध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।