*शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*

 *शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*



सँम्भल , चन्दौसी रोड के स्थित ग्राम गोविंदपुर मे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें दूसरा दिन भी बहुत  ही शानदार रहा ,टीमों ने क्वाटर फाइनल के मैच में जगह बनाई जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया पहला मैच मल्लूपुरा धक्का के बीच हुआ इसमें मल्लूपुरा की टीम में जीत हासिल की इस मैच में मैन ऑफ द मैच  खिलाडी भोला रहे मास्टर जिलानी ने भोला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया , दूसरा मैच जनेटा ओर चौधरी सराय की टीम के बीच हुआ जनेटा और चौधरी सराय के , बीच शानदार पार्टी आखिर में जनेटा टीम ने शानदार जीत हासिल की तीसरा मैच रतनपुर और चोधरी सराय के बीच हुआ इस टीम में भाग लेने वाली टीमें गोविंदपुर चौखट भवालपुर ढक्का भारताल नगली की टीम ने भाग लिया हाजी हिलाल कमाल ने रेबीन काटकर टूर्नामेंट का क्या गया इस अवसर पर मास्टर गुलाम जिलानी मोहम्मद फाजिल मुखिया हिलाल सोहेल फैजान चंदायन मोहम्मद जुनेद उस्ताद शफीक इजहार इंजीनियर चेयरमैन लियाकत मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे कमेंट्री मास्टर गुलाम जिलानी और मोहम्मद अली ने की ,


पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर