लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
उरई / जालौन – युवा शक्ति संघठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव मनाया गया है युवा शक्ति संघठन जनपद जालौन के चार ब्लाक कुठोंद, जालौन,महेवा, कदौरा के 50 ग्राम पंचायत के 100 गांव में चल रहा है युवा शक्ति संगठन में अब तक 5700 युवा जुड़ चुका है जो संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहा है युवा शक्ति संगठन के सभी पंचायत लीडर को युवा शक्ति टीम द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया आज इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया युवाओं को अपने हक आधिकार के लिए सवाल उठाना चाहिए। इसी के साथ कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि युवा शक्ति संगठन एक ऐसा संगठन जो गांव गांव जाकर संविधान की बात ही नहीं संविधान को जीने की कोशिश कर रहे है इस मौके पर मौजूद युवा शक्ति उत्तरप्रदेश साइड लीड सुनिता लकड़ा ने बताया की उन्होंने लड़कों के साथ साथ लड़कियों और महिलाओं कैसे जोड़ा और बताया कि युवाशक्ति संगठन ने कोरोना समय में जवाब दो कैम्पेन किया और ऐसे बहुत मुद्दे हैं जो युवाशक्ति ने उठाये और युवाशक्ति बिहार साइट लीड प्रतिमा ने बताया समता समानता बंधुत्व और न्याय पर कैसे युवाशक्ति कार्य कर रहा है अशीष ,नरपाल, मोहित , जावेद, रंजीत, स्वेता, आदित्य, नीरज, विपिन, सोनम, रैना, विष्णु, मीना, आदि लोग मौजूद रहे।