*जनपद शाहजहांपुर में खुटार की जनता एक ही आवाज अच्छा विकास किया है अनुपम आपने फिर से थामो विकास की कमान*

 *जनपद शाहजहांपुर में खुटार की जनता एक ही आवाज अच्छा विकास किया है अनुपम आपने फिर से थामो विकास की कमान*



----प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास दिलवाने से लेकर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय दिलवाए

           

खुटार (शाहजहाँपुर)नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला की मेहनत का ही नतीजा है। कि नगर पंचायत खुटार आदर्श नगर पंचायत स्थापित होकर विकास के नए आयामों को छू रहा है। कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने विरोधियों को मुद्दा विहीन करने के लिए नगर के वार्ड में सड़कों का जाल बिछा दिया। नगर के प्रत्येक मोहल्लों में पाइपलाइन डलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास दिलवाने से लेकर के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय दिलवाए, नगर क्षेत्र में  प्रत्येक मार्ग  मोहल्ला  और मेन मार्केट  में स्ट्रीट लाइट  बड़ी संख्या में लगवाई है जो कि रात में  नगर को चार चांद लगाते हैं  और लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होती है। नगर में बिना परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद को महत्व दिए ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम में जुटे है। जनता को बताने के लिए विकास की उपलब्धियों की लम्बी सूची है। इसी वर्ष  नगर निगम  नगर पालिका  नगर पंचायतों  में अध्यक्ष पद  का चुनाव होना है सभी प्रत्याशी स्‍वयं को श्रेष्‍ठ साबित करने में जुट गए हैं लेकिन केवल बातों से ही सब हो जाया करता तो दुनिया बहुत अलग होती। वास्‍तव में काम वही नज़र आता है जो कागजों से धरातल पर उतारा गया होता है और काम के मामले में तो इस समय नगर पंचायत खुटार  के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला  पिछले  अध्यक्षों के मुकाबले  विकास कार्यों में बहुत आगे नजर आ रहे है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर