सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

*महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस*

 *महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस*



************************

 आज *हिंदू जागृति युवा मंच* के तत्वावधान में ज्ञानदीप मंदिर स्कूल, दुर्गा कॉलोनी में *महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस* मनाया गया । 

सर्वप्रथम  महान प्रेरणादायक क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पण किए गए  । 

तदुपरांत हिंदू जागृति युवा मंच के *जिला संयोजक वैभव गुप्ता* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा

 चंद्रशेखर आजाद एक महान क्रांतिकारी देशभक्त थे । बचपन से ही आजाद का मन देश को आजाद कराने के लिए अहिंसात्मक नीति से हटकर सशस्त्र क्रांति की ओर मुड़ गया था। जब आजाद काशी में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, उसी समय हुए अमृतसर के जलियांवाला हत्याकांड ने समस्त देश को झकझोर दिया। भारतीयों में अंग्रेजों के प्रति आक्रोश पैदा हो गया इस कांड से तिलमिलाए  चंद्रशेखर आजाद ने पढ़ाई छोड़कर यह संकल्प लिया कि जब तक मैं भारत मां को अंग्रेजों के दमन चक्र से आजाद नहीं करा दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा । *इस जन्म भूमि के लिए प्राण*, 

 *मैं अपने अर्पित कर दूंगा* , 

*आजाद ना होगी जब तक यह*, 

 *मैं कर्म अकल्पित कर दूंगा*। 

हिंदू जागृति मंच के *जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा* ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा फरवरी सन् 1931 को आजाद प्रयाग के अल्फ्रेड पार्क में बैठकर अपने कुछ साथियों के साथ आगे की योजना बना रहे थे ।  उसी समय अंग्रेज पुलिस ने आकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया । आजाद ने वक्त की नजाकत को देखते हुए अपने सभी साथियों को वहां से  भगा दिया और पिस्तौल में गोलियां भरकर अंग्रेजों से अकेले ही मोर्चा लिया । लगभग 1 घंटे तक डटकर पुलिस का सामना करने के बाद जब इस महान क्रांतिकारी एकाकी वीर के पास अकेली गोली बची । उसे उन्होंने अपनी कनपटी पर मार कर वीरगति प्राप्त कर ली। आजाद के विस्मयकारी बलिदान से सारा देश स्तब्ध रह गया। आगे उन्होंने कहा आजाद ने जिस जामुन के पेड़ की ओट लेकर संघर्ष किया । वह पेड़ भारतीय लोगों का *पूजा स्थल* बन गया। परंतु अंग्रेजी सरकार ने आतंकित होकर उसको भी समूल कटवा दिया। 

युवा मंच के *महामंत्री ध्रुव अग्रवाल* ने कहा आजाद जैसे महान क्रांतिकारी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आज आवश्यकता है कि युवाओं को ऐसे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर देश को महान बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए क्योंकि चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्त सदियों में ही जन्म लेते हैं। हिंदू जागृति मंच सदैव ऐसे महान क्रांतिकारियों को स्मरण कर समाज को जागृत करने का प्रयास करता है। 

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

इस दौरान सुबोध गुप्ता, अमित शुक्ला, मनमोहन गुप्ता, नितिन चौधरी, ध्रुव अग्रवाल, वैभव गुप्ता, दुष्यंत मिश्रा, भरत मिश्रा, अतुल शर्मा, उमाशंकर वर्मा ,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की 

अध्यक्षता युवा मंच के संयोजक वैभव गुप्ता व संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष नवनीत कुमार ने किया।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...