समाज सेवी बत्रा गुरुदास (हिमांशु बत्रा) की पहली रचित किताब (जिंदगी एक रतजगा) की काव्य रचना को 2021 का बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा और समाजसेवीका रेनू चंदेला और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा द्वारा अजय बोन एंड मेडिकेयर सेंटर पर किया गया

 समाज सेवी बत्रा गुरुदास (हिमांशु बत्रा) की पहली रचित किताब (जिंदगी एक रतजगा) की काव्य रचना को 2021 का बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा और समाजसेवीका रेनू चंदेला और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा द्वारा अजय बोन एंड मेडिकेयर सेंटर पर किया गया



 इस अवसर पर रेनू चंदेला और प्रवीण बत्रा ने बताया की बत्रा गुरुदास की पहली ही किताब को बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान करना हमारे लिए भी सम्मान की बात है। और हमें उनकी सुंदर काव्य रचना से रुबरु होने का मोका मिलता रहेगा। इस अवसर पर बत्रा गुरुदास ने बताया की, मुझे पहले ही किताब पर पोएट्री अवार्ड पर जितनी गर्व की अनुभूति महसूस हुई थी उस भी जायदा आज ये सम्मान पाकर हर्ष महसूस हो रहा है। मैं विशेष रुप से रेनू चंदेला प्रवीण बत्रा और सभी उपस्थित सम्मानित साथी प्रीति पंचाल रिया सिंह दीप्ति अरोड़ा प्राची शर्मा रोहित राजपूत पवन शर्मा सभी का आभार प्रकट करता हूं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर