भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया

 भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में  सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया



जिला कलेक्टर महोदय ने जिला अफीम अधिकारी से फोन पर बात कर 

ली सारी जानकारी किसानों को रात रात भर जाग कर करनी पड़ रही रखवाली  चोरों के आतंक के डर से किसान एवं प्राकृतिक आपदा से भी किसानों चिंतित हे फसल में किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो किसान स्वयं जिम्मेदार रहता है और इस स्थिति में उसका अफीम का लाइसेंस निरस्त किया जाता है विभाग द्वारा सरकार द्वारा 

रात्रि को अफीम खेती की रखवाली के दौरान जान माल के खतरे की आशंका हमेशा बनी रहती हैं जिले के सभी सीपीएस पद्धति केकिसान सम्मिलित हुए और मांग की कि सरकार शीघ्र हमारी फसल ले और नष्ट करावे अगर ऐसा नही होता तो किसान जिला अफीम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण  जाट उपाध्यक्ष भगवान सिंह  पर्वत सिंह  भगवान लाल  डांगी गोपाल  दशरथ  कुमावत लक्ष्मण सिंह  यह जानकारी जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत ने दी जिला अफीम अधिकारी ने दिया आश्वासन एक या 2 दिन में टीमें गठित कर   अफीम की फसल ले ली जाएगी सरकार द्वारा



राष्ट्र नमन समाचार पत्र राजस्थान

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर