रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,

 रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,



रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के लगातार हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,



सम्भल योगी सरकार बनने के बाद संभल पुलिस का नया कारनामा एक दारोगा दो कॉन्स्टेबिल अस्सी हजार की रिश्वत लेते हुये शोशल मिडिया पर बिडियो वायरल और अब एक दारोगा दो कांस्टेविल का वीडियो रिश्वत लेते वायरल हो रहा है सम्भल मामल  थाना क्षेत्र बहजोई के गांव रमपुरा का है, यहाँ रमपुरा निबासी एक युबक को किसी आरोप में पकड़ लिया था,एस आई मुरली धर उसको पकड़ कर थाना बहजोई ले आये और उसके परिजनों से दरोगा ने उनको धमकाते हुए कहा इसको गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा फिर दारोगा मुरली धर ने आरोपी के परिजनों से आरोपी को थाने से छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की और कहा पैसा लेकर मेरे कमरे पर आ जाना फिर किसी आरोप में पकड़ कर थाने लाये आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की मोटी रकम का इंतजाम किया और पैसा लेकर दारोगा मुरली धर के कमरे पर पहुंचे कमरे पर पहले से एक सिपाही उनका इन्तजार कर रहा था आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की रकम उस सिपाही को देदी तभी चंद मिंटो में दारोगा मुरली धर कमरे पर आये और बा कायदे रिश्वत के पैसे का एक एक नोट थूक लगा लगा कर गिनने लगे जब दरोगा मांगी गयी रकम से संतुष्ट हो गए तो उन्होंने आरोपी के परिजनों से कहा दो आधार कार्ड लेकर आओ जल्दी में यही से तुम्हारे आदमी को छोड़ दूंगा परिजन दरोगा को रिश्वत के देकर थाने बंद अपने आरोपी परिजन को लेने पहुंचे तो थाने के मुंसी ने भी पीड़ित परिजन से रिश्वत मांगी और थाने के मुंसी ने भी 500 रूपये ले लिए तब थाने के मुंसी ने आरोपी को उसके परिजनों के हबाले किया,और शोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हो गया,



पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर