आर0 एस0 के0 डी0 इण्टर कालेज में अध्यापक व छात्रों में चले लाठी डण्डे-


 आर0 एस0 के0 डी0 इण्टर कालेज में अध्यापक व छात्रों में चले लाठी डण्डे-

कालेज परिसर में मचा हड़कम्प आफिस में कागजात व तोड़ फोड़ भी कर दी।

अलीगंज/एटा। अलीगज सर्किल के ग्राम विल्सड़ में एक इंटर कालेज में छात्र व अध्यापक में फ़ीस व प्रयोगात्मक परीक्षा में नम्बर बढ़वाने के लिये विवाद शुरू हो गया धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट गाली गलौज व लाठी डंडे भी चल गये शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्सड़ में आर0 एस0 के0डी0 इण्टर कालेज में सुबह 9ः30 बजे प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी के दौरान अध्यापक एवं छात्र में फीस को लेकर विवाद हो गया जिसमें अध्यापक एवं छात्र में मारपीट हो गयी। अध्यापक सनत कुमार द्वारा थाना राजा का रामपुर में तहरीर दी गयी है जिसमें बताया गया कि छात्र मूल्यांकन में अंक बड़बाना चाहते थे जिसे लेकर विवाद हुआ छात्र अनन्त पुत्र यदुवीर तथा सुमन्त पुत्र यदुवीर 12 वीं के प्रैक्टीकल में अंक बड़ाने का दबाब दे रहे थे जिस पर विवाद हो गया लड़कों ने फोन कर घर से अन्य लोगों यदुवीर व कुलदीप व राजीव उर्फ राजू का बुलाया तथा कालेज परिसर में गन्दी गन्दी गालियाॅ दी और डण्डो आदि से अध्यापक की पिटाई कर दी। तथा जरूरी कागज फाड़ दिये,इस घटना को लेकर अन्य छात्र व छात्राओं में भय व्याप्त है।  थानाध्यक्ष संजय राघव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति चोटिल है जिसे डाॅक्टरी के लिए अलीगंज सी0 एच0 सी0 भेज दिया गया है तथा दूसरे पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर