सफीपुर उन्नाव योगी सरकार मे नही है बालिकाएं सुरक्षित, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार

 

सफीपुर उन्नाव योगी सरकार मे नही है बालिकाएं सुरक्षित,  पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 18 अप्रैल 2022 को कस्बा निवासी पीड़ित परिजन ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया की मोहल्ला निवासी साजन पुत्र पप्पू नट और उसके साथी ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है उन्हें संदेह है कि गलत कार्य कर कही हत्या न कर दे। प्राप्त तहरीर के आधार पर सफीपुर पुलिस ने 364 आईपीसी की धारा में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जिसका मुकदमा अपराध संख्या 159/022 है। मालूम हो 21 अप्रैल को एसपी उन्नाव को दिए गए पत्र में पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री सन डी एस एन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है घटना दिनांक उपरोक्त को सुबह 8 बजे घर से निकली थी लेकिन छूट्टी होने के बाद जब घर न पहुची तो पता किया जिसमें यह मालूम हुआ कि पड़ोसी का लड़का साजन पुत्र पप्पू नट और उसका साथी लड़की को मोटरसाइकिल सुबह अपहरण कर लिया है एसपी को दिए गए पत्र में परिजनों ने अपहरण कर्ता के द्वारा दुराचार कर हत्या करने की आशंका जताते हुए पुत्री को सकुशल बरामद कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर