राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
गाजियाबाद मैं राजनगर स्थित सेक्टर 10 की मार्केट में एकेजी रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ
गाजियाबाद के राजनगर स्थित सेक्टर 10 की मार्केट में एकेजी रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ सभी ने एकेजी रेस्टोरेंट मैं खाने को बहुत ही अच्छा बताया बहुत बहुत ही स्वादिष्ट बताया रेस्टोरेंट की खासियत स्नैक्स *मिक्स पकोड़ा पनीर पकोड़ा फिंगर फ्राई छोले भटूरे*। *खाना दाल मखनी शाही पनीर नवरतन कोरमा तमाचा चाप पनीर टिक्का मसाला* शादी रोटी बटर रोटी बटर नान प्लेन चावल जीरा चावल वेज बिरियानी गुलाब जामुन फ्रूट आइसक्रीम लस्सी कोल्ड ड्रिंक मिलना वाटर आदि उपलब्ध है एकेजी रेस्टोरेंट का बहुत ही अच्छा टेस्ट बहुत ही अच्छा स्वाद देखकर सभी ने सराहा है एकेजी रेस्टोरेंट के ओनर अरुण को बहुत ही शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें ऐसे ही सभी को स्वादिष्ट भोजन कराते रहें