पुलिस ने दबिस के दौरान किया महिला के साथ अभद्र व्यवहार

 पुलिस ने दबिस के दौरान किया महिला के साथ अभद्र व्यवहार






जिला बिजनौर के थाना मंडावर पुलिस द्वारा चोरी के अभियुक्त के यहां दबिश देने पर मंडावर पुलिस  ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया एवं महिला के बचाव के दौरान उसके सर का पल्लू भी गिर गया और महिला उसको सँभालने मे लगी रही लेकिन मंडावर पुलिसकर्मी को कोई रहम नहीं आया मंडावर पुलिस ने दबिश के दौरान किसी महिला कर्मी या कांस्टेबल को ले जाना उचित नहीं समझा सारी कमान पुरुष पुलिस कर्मी ही सँभालते नजर आये और महिला के साथ एक विडियों मे sho थाना मंडावर की गाड़ी के पास पुलिस कर्मी अभद्रता करने की वीडियो वायरल हुई जिसको एक ट्वीट यूजर द्वारा श्री योगी आदित्यनाथ dig मुरादाबाद ig बरेली पीएमओ भारत आदि को टैग करके शेयर की जिसमे पुलिस कर्मी एवं महिला आपस मे उलझें हुए नजर आये ज़ब ट्वीट की जानकारी थाना मंडावर को हुई तो वह ट्वीट प्रयोगकर्ता atozbaraut444 देवेंद्र कुमार को थाना मंडावर कोतवाल से मिलने के लिए अलग अलग नंबर से कॉल आनी प्रारम्भ हो गई जो ये है 8433097594 विपिन चौधरी 918279998321 शेर बालावाली चौकी इंचार्ज जिन्होंने कई बार ट्विटर प्रयोग कर्ता को थाना मंडवार sho से मिलने को कहा गया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर