विकलांग विपिन शर्मा कई साल से काट रहे हैं चक्कर फिर भी नहीं मिल पा रहा कोई रोजगार
गाजियाबाद स्थित श्याम विहार में रहने वाले विपिन शर्मा पिछले कई वर्ष से एक्सीडेंट होने के कारण उनकी दोनों टांगे बेकार हो चुकी हैं और वह बिल्कुल विकलांग हो गए हैं मगर कुछ इलाज करवाने से वह चल तो सकते हैं विपिन शर्मा की घर की प्रस्तुति इतनी खराब है कि उनको अपना जीवन यापन करने के लिए नौकरी की आवश्यकता पड़ रही है विपिन शर्मा की कितनी हालत खराब है कि उनको मांग के रोटी खानी पड़ रही है इसलिए वह शासन प्रशासन से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यही गुजारिश करते हैं कि मुझको अपना जीवन ज्ञापन करने के लिए कोई रोजगार दिया जाए और मेरी आर्थिक सहायता की जाए ताकि मैं अपना का रोजगार करके जीवन यापन कर पाऊं /। विकलांग विपिन शर्मा संपर्क सूत्र *9818017942*