जनपद के बदायू कस्बा उजयानी मैं युवा नेता ने अतिक्रमण अभियान मे नगर पालिका का सहयोग कर अपनी ही दुकान की स्लिब खुद तुडबाई

 जनपद के बदायू कस्बा उजयानी मैं युवा नेता ने अतिक्रमण अभियान मे नगर पालिका का सहयोग कर अपनी ही  दुकान की स्लिब खुद तुडबाई  

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आखिर क्या है पूरा मामला तो आईये जानतें 

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


जी हां हम बात कर रहें है जनपद बदायूँ के कस्बा उझानी की जहां इस समय शासन प्रशासन की मंशा से हर जगह अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मीयों से नोकझोंक के किस्से किसी से छुपे नहीं है ।अतिक्रमण कारीयों को बुलडोज़र के सामने खडें होकर विरोध जताते अक्सर देखा गया है जो कि सरकारी कार्य मे बाधाएं डालतें रहें है । मगर नजर एक ऐसी दुकान पर पडीं जो कि दुकानदार स्वंयम अपनी दुकान के आगे नाली पर बनी  स्लिब को तुडबाते देखा गया जिसें देखकर अन्य लोगों को सबक लेने की जरूरत है जांच पडताल करने पर पता चला यह दुकान नगर के भाजपा के युवा नेता सचिन अग्रवाल की है पुछने पर सचिन अग्रवाल ने बताया अतिक्रमण अभियान सरकार की मंशा से चलाया जा रहा है ऐसें मे सरकार की मदद करने की जरूरत है।न की विरोध जिससे देहात क्षेत्र से आने बाले ग्रामीणों के अलावा नगरवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पडें युवा नेता ने बताया की कभी ,कभी अतिक्रमण के चलतें जाम लग जाता है जिस कारण एबुलेंस को निकलने मे देरी होती रहींहैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर