राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम ने किया जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लाक बिलसंडा के महमदपुर सिमरा गौशाला का किया निरीक्षण किया।

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद पीलीभीत

राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम ने किया जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लाक बिलसंडा के महमदपुर सिमरा गौशाला का किया निरीक्षण किया।



सहायक ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश विभांशु शुक्ला के साथ जनपद पीलीभीत प्रभारी सुमित शर्मा जी की रिपोर्ट जब राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा एवं जिला संयोजक विभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ गौशाला निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां देखा की बड़ी ही दुर्बल एवं कमजोर गाय बंधी हुई है जहां विजली एवमहरेचारे की कोई व्यवस्था नहीं जब जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बिजली विभाग के जेई से बात की तो जे ई विलसंडा की बातों से जिलाध्यक्ष पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए और गौशाला के चारों तरफ घूमने के बाद गौ माता के दो अवशेष मिले जिसमें एक गाय लगभग दो-तीन दिन पहले ही अपना शरीर छोड़ दी थी और एक गाय गौ माता के अवशेष मिले गौ माता के साथ ऐसी दुर्गम स्थिति देखने को मिली और वहां के सेवादार ने बताया कि यहां पर 25 गाय हैं इसमें कुछ गाय बीमार है जिनका इलाज डॉक्टर जगदेव सिंह जग्गा जी रोजाना करते हैं एवं दोनों समय गायों का हाल-चाल देखने आते हैं वहां के प्रधान ने बताया कि गांव के खानपान की कोई व्यवस्था सरकार नहीं करती है हम अपनी जेब से ही कर रहे हैं इसके बाद राष्ट्र नमन समाचार अखबार की टीम


योगी सेना टीम एवं डॉक्टर जगदीप सिंह जग्गा जीके एवं ग्राम प्रधान ने गांव से लेबर बुलवाकर गौ माता का अंतिम संस्कार किया गयाऔर जिसमें राष्ट्रीय योगी सेना टीम के जिला अध्यक्षसुमित  शर्मा जिला संयोजक विभांशु शुक्ला जिला मंत्री नितिन संकरा शुभम पांडे तहसील अध्यक्ष रजनीश दीक्षित तहसील संयोजक राजीव वर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरि ओम भी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर