विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनखेरा एवं अनुसूचित जाति की बस्ती में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति ना चालू होने के आजा अशोक लॉट बांदा में समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू

 विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते  पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनखेरा  एवं अनुसूचित जाति की बस्ती में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति ना चालू होने के आजा अशोक लॉट बांदा में समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू


*जनपद बांदा* 

बांदा में आज विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा रनखेरा मे कई वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर के संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आहत समाजसेवी द्वारा अनशन में बैठने को मजबूर होकर आज दिनांक 25,06,2022 से अशोक लाट बांदा में आमरण अनशन किया जा रहा है

पूरा मामला  जनपद बांदा के   विकासखंड नरैनी  के  ग्राम पंचायत पिपरा मजरा रनखेरा का है जहां पे सन 2007 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे  ना तो ट्रांसफार्मर है  एक ट्रांसफार्मर सीताराम कोरी अनुसूचित जाति के दरवाजे के   एवं यादों की बस्ती के पास अर्थात दोनों ट्रांसफार्मर खराब जले हुए पड़े हैं जिसकी वजह से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व अनुसूचित जाति की बस्ती में व्यापक पैमाने पर अंधेरा रहता है एवं 16 जून 2022 से स्कूल  खुल गए हैं जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं जिस के संबंध में कई बार विद्युत विभाग एवं जिला अधिकारी  बांदा को लिखित सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या का समा


धान नहीं किया गया है जिसके कारण समाजसेवी रामकिशोर उपाध्याय अशोक लाट   तिराहा बांदा   मे  अनशन मे  बैठने को मजबूर है।

उपाध्याय ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित सभी बरिष्ट अधिकारियों  एवं बांदा चित्रकूट के सांसद आर0 के0  पटेल को ग्राम प्रधान के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज तक प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई सादर अवगत कराना है कि  अगर विद्युत समास्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो वह दिनांक  26,06,2022 से भूख हड़ताल करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी।


अनशन में समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल बालेंद्र तिवारी संतोष कुमार बबली पंकज शुक्ला धीरज शर्मा उपस्थित रहे वकील खान आदि उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर