ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
48 पव्वे के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
गाज़ियाबाद
जिला गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त शाहनवाज पुत्र कासिम निवासी मोहल्ला मलिक नगर खन्ना नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को 48 पव्वा शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की फॉरसेल इन अरुणाचल प्रदेश मार्का के धन्नू राम रेस्टोरेंट कट चौकी खन्ना नगर से 27 जून समय करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना लोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 738/2022 धारा 60/63 EX ACT पंजीकृत किया गया