ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पति ने पत्नी को मारी गोली
अशोक कुमार चौरसिया नामक आरोपी ने पत्नी को मारी गोली।
आरोपी पहले था अधिवक्ता अब करता है ईंटे सप्लाई का कार्य।
40 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौरसिया के सीने पर लगी गोली, हालत गम्भीर।
घरेलू कलह के चलते मारी गोली।
लायसेंसी सिंगल बैरल 12 बोर से मारी गोली।
ट्रामा सेंटर में डाक्टर ने महिला को मृत घोषित किया,
महिला का शव पोस्मार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ।
थाना ठाकुरगंज के गोविंद पुरम नियर एकता नगर की घटना।