बदायूं हाईटेंशन लाइन गिरने सेआधा दर्जन आवारा गायों की मौत


बदायूं हाईटेंशन लाइन गिरने सेआधा दर्जन आवारा गायों की मौत 

 


वी/ओ -जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिसौली गांव में हाईटेंशन लाइन के गिरने से लगभग आधा दर्जन गायों की मौत हो गई विजली विभाग का कोई अधिकारी देखने नहीं पहुॅचा । लगातार बिजली विभाग के उदासीनता के चलते घटनाएं बड़ती जा रही हैं ।

हम आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं लेकि


न बिजली विभाग में कोई सुधार नहीं हो रहा है वही आज बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिचौली गांव में हाईटेंशन लाइन टूट कर नीचे गिर गई जिससे लगभग आधा दर्जन  गाय हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गयीं और सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई ।

ग्रामीणो का आरोप है कि विजली विभाग के जेई से कई वार जर्ज़र लाइन  ठीक कराने की शिकायत की गयी थी लेकिन लाइन ठीक नहीं कराई गई उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेई ने लाइन ठीक कराने के नाम पर 6000 हजार रुपये की माँग की थी न देने पर लाइन ठीक नहीं करायी गयी है । आज खेत मे लाइन टूट कर गिर गयी जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई  अधिकारी  घटनास्थल पर  मृत गायों को देखने के लिए भी नहीं पहुँचा है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर