वाटर पार्क संचालक पर पत्रकारों से मारपीट करने का आरोप


 वाटर पार्क संचालक पर पत्रकारों से मारपीट करने का आरोप



खुटार-शाहजहांपुर। खुटार के एक वाटर पार्क की खबर दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता आरेन्द्र कुमार ने अपने अखबार में प्रकाशित की थी ।खबर को देखकर वाटर पार्क संचालक बौखला गए और उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही उनके सहयोगी पत्रकार के साथ मारपीट की।

इसके संबंध में नगर के मोहल्ला कोट निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया  है कि वह और उसका साथी गांव इटौआ निवासी आरेन्द्र गुप्ता एक दैनिक न्यूज अखबार के संवाददाता है। रविवार को खुटार वाटर पार्क की खबर को प्रकाशित किया था। जिससे वाटर पार्क के संचालक, और उनके भाई इस बात को लेकर रंजिश मानने लगे। कुलदीप सिंह का आरोप है कि रविवार को वह और उनके साथी अजय कुमार गांव नगरा से खबर कवरेज करके वापस खुटार लौट रहे थे। उसी समय संचालक, और उसका भाई अपने तीन-चार साथियों सहित आकर रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की। राहगीरों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।मारपीट के दौरान शरीर में गुम चोटें आईं है। उक्त लोगों के पास नाजायज असलहे थे। इससे पूर्व संचालक पर लोयला कंपनी के नाम से लाखों रुपये ठगी करने का आरोप कुछ लोगों ने लगाया था और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई थी। जबकि लोयला कम्पनी के कुछ लोगों पर ठगी का मामला गोला में दर्ज है। उक्त लोग काफी दबंग किस्म के है। सोमवार को कुलदीप सिंह ने खुटार पुलिस और उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर