सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह   उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...

डीगरपुर भट्टे पर चंद पैसों के लिए युवक को उतारा मौत के घाट। छीन लिया गया मां के घर का चिराग

शाहजहांपुर तहसील जलालाबाद क्षेत्र थाना कांट ग्राम डीगरपुर भट्टे पर चंद पैसों के लिए युवक को उतारा मौत के घाट। छीन लिया गया मां के घर का चिराग



रामकली स्वर्गीय वीरेंद्र उर्फ कल्लू बिलसंडा थाना क्षेत्र चरखोला की निवासी हैं। पीड़ित महिला का मान ना है कि पति भट्टे पर ईट पाथने की मजदूरी काट थाना ग्राम डिगरपुर में करते हैं ।जिससे कि अचानक वीरेंद्र की मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसको बगैर बताए भट्टे से घर पर आना पड़ा भट्टा मालिक महमूद पुत्र ना मालूम से पेशगी के तौर पर एडवांस बयाना लेकर घर पर चले आए। अचानक समय से भट्टे पर काम को ना पहुंचने पर। ग्राम चरखोला थाना बिलसंडा का ही कि गांव का एक व्यक्ति विजय कुमार उर्फ दन्नु पुत्र बाबूराम घर पर आया और कहने लगा। कि तुम को ठेकेदार वेद राम ने भट्टे पर आने को कहा है वीरेंद्र विजय कुमार उर्फ धन्नू को वीरेंद्र ने जवाब दिया। कि अभी मां की तबीयत खराब है मैं जल्द ही भट्टे पर पहुंच जाऊंगा यह बात विजय ने भट्टा मालिक व ठेकेदार को जाकर बता दी दिनांक 20/ 5/ 2022 को वेद राम पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ब्रासीन थाना निगोही वाह गांव के दन्नू उर्फ विजय सुबह घर पर आए और कहने लगे कि वीरेंद्र तू कार्य करने नहीं जाएगा भट्टे पर मालिक तुझे जान से मार डालेगा। वीरेंद्र से जबरदस्ती भेजने की कोशिश करने लगा मजबूरी में आकर वीरेंद्र और पत्नी शाम को ही भट्टे के लिए अपने फड पर ईट बनाने डीगरपुर पहुंच गए। और कार करने लगे।23/5/2022 सुबह को को जब ठेकेदार फड़ पर पहुंचे वीरेंद्र ने ठेकेदार से खर्चे के लिए कुछ पैसे लेने के लिए कहा वेद राम ने वीरेंद्र से कहा कि शाम को मालिक साहब आएंगे तो बताएंगे। दिनांक 23-5=2022 ठेकेदार बेदराम व विजय कुमार उर्फ धन्नू घर पर आए और कहने लगे कि वीरेंद्र तुमको मालिक ने भट्टे पर बुलाया है। विजय कुमार उर्फ धन्नू वीरेंद्र को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा अल्कार डिगापुर भट्टा मालिक ना मालूम कि पास पहुंच कर वीरेंद्र ने खर्चे के लिए पैसों के लिए कहा तब मालिक ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि तुझे अभी तो पैसे दिए थे और जब मैंने कहा कि वह तो मैंने अपने खर्चे के लिए ले रहा हूं इतने में भट्टा मालिक आग बबूला होकर पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उसको बहरे में से पीटने लगा जब वीरेंद्र ने अपना बचाव किया तब मालिक ने की साले कुत्ते को छोड़ना मत मार डालो तभी विजय कुमार उर्फ धन्नू ना मालूम भट्टा मालिक सभी एकजुट होकर लाठी-डंडों से बस चमड़े की बेल्ट से उसको मारने लगे मारते मारते जब हालात उसकी गंभीर हो गई तब वह वीरेंद्र को उसकी झोपड़ी फड़ पर ही फेंका है जब उसकी पत्नी ने देखा कि इनकी तो हालत बहुत गंभीर हो गई और उसने कहा होते-होते कहा कि मुझे विजय कुमार उस दिन वो ना मालूम भट्टी मालिक की राय से बहुत मारा तभी उसका पति बेहोश हो गया और उसकी पत्नी जोर-जोर से फड़ में रोने लगे तभी दूसरे मजदूर वहां आए और एंबुलेंस 108 के लिए कॉल किया और वीरेंद्र को जिला अस्पताल शाहजहांपुर लाया गया लेकिन डॉक्टरों के इलाज के दौरा न उसको मृत घोषित कर दिया। जब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तब परिवार में तहलका मच  गया और फिर शव अपने साथ बिलसंडा थाना ग्राम चरखो ला में ले आए ।और जब इसकी एफ .आई .आर  दर्ज बिलसंडा थाना एस .एच ओ  .को दी तब पंचनामा भरवा कर शव को जिला पीलीभीत अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और अभी तक कोई भी कारवाई ना हो सके बेचारी दुखियारी मां को अभी तक न्याय की कोई भी आश नहीं मिल पा रही है। चंद पैसों के लिए किसी बहन का भाई छीन लिया गया किसी पत्नी का पद छीन लिया गया किसी मां के कलेजे के टुकड़े को छीन लिया गया। ऐसे लोगों पर उचित से उचित कार्रवाई की जाए। पीड़ित महिला ने कानून का दरवाजा खटका खटखटाया लेकिन कोई भी न्याय नहीं मिला। बेचारी महिला आईजी साहब बरेली एसपी पीलीभीत एसपी शाहजहांपुर एक लेटर माननीय भारतीय जनता पार्टी मंत्री श्री बृजेश पाठक जी के पास भी भेजा गया लेकिन उससे भी कोई नतीजा नहीं मिला और ना ही कोई उचित कार्रवाई हुई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...