ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखीमपुर खीरी में 4039 छात्र / छात्राओं ने पीएम को पत्र लिखा।
यह पत्र प्रेस स्तर से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा रहे है। अजमानी इंटरनेशनल से 1795, एलपीएस से 807, सीएमएस से675, ggic से499, सेठ एमएस जयपुरिया से 263 पत्र लिखे गए। प्रिंसिपल प्रिंस सलूजा , विजय सचदेवा, धीरज सिंह, शालिनी दुबे, शालिनी सचान का हार्दिक आभार।