सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

रोटरी और इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अरविंद एवं सीमा को मिला अध्यक्ष का दायित्व

 अरविंद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब तथा सीमा श्रीवास्तव ने इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पद की लिया शपथ


रोटरी और इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अरविंद एवं सीमा को मिला अध्यक्ष का दायित्व


रायबरेली।




रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापन, शहर के प्लीजेंट व्यू होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निफ्ट, रायबरेली के निदेशक भरत शाह और बिरला कारपोरेशन के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट राजीव भल्ला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अधिष्ठापन समारोह में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने नए अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर जहां रोटरी क्लब, रायबरेली का ताज सौंपा, वहीं इनरव्हील क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सुजाता भाटिया ने नई अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव को कॉलर और पिन पहना कर इनरव्हील क्लब का दायित्व सौंपा। समारोह के मुख्य अतिथि निफ्ट के निदेशक भरत शाह ने कहा की रोटरी और इनरव्हील क्लब समाज सेवा को अपना लक्ष्य मानकर निरंतर विश्व में खुशहाली लाने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि बिरला कारपोरेशन के सीनियर उपाध्यक्ष राजीव भल्ला ने दोनों क्लबों के द्वारा समाज मे दी जा रही अनुकरणीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे विश्व से पोलियो समाप्त कराने के लिए रोटरी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने जहां इस वर्ष की कार्य योजना में पर्यावरण, चिकित्सा, एजुकेशनल काउंसलिंग, ग्लोबल वार्मिंग के सुधार के लिए कार्य करने पर बल दिया वहीं इनरव्हील क्लब ने नारी सशक्तिकरण, वृक्षारोपण, शिक्षा आदि मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया। गत वर्ष बेहतर कार्य करने वाले रोटरी और इनरव्हील सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। रोटरी क्लब के सचिव विनोद मिश्रा और इनरव्हील क्लब की सचिव प्रेरणा श्रीवास्तव ने गत वर्ष हुए कार्यों की आख्या प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित और इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रेरणा श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम अधिकारी राकेश कक्कड़ तथा अर्चना सिकरिया ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। भव्य समारोह मे रोटरी क्लब की पत्रिका "प्रेरणा" और इनरव्हील क्लब की पत्रिका "सुबोधिनी" का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी एवं डॉ. दिनकर त्रिपाठी रोटरी क्लब के नए सदस्य बनाए गए वहीं स्मृति सिंह, वैशाली चंद्रा, प्रीति गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, कंचन श्रीवास्तव और सुरुचि सिंह ने इनरव्हील क्लब की सदस्यता ग्रहण किया। समारोह में एस.एल. चांदवानी, विमल तलरेजा, संजय सबरवाल, डॉ. मीरा मलिक, राजीव भार्गव, राजेश शर्मा, रवि कपूर, उमेश सिकरिया, राकेश चंदानी, अजय त्रिवेदी, सुशांत टंडन, वी.एन. गुप्ता, इं. अतुल भार्गव, डॉ. रवि भाटिया, संजय जिवनानी, डॉ. सुमेधा रस्तोगी, संध्या भार्गव, डॉ. संजय रस्तोगी, सचिन मेहरोत्रा, रजनीश कपूर, अविचल खुबेले, अल्पना पीयूष, दीप्ति सिकरिया, अलका द्विवेदी, ममता कपूर, अमित लुनिया, विजय सिंह, पारुल अग्रवाल, करुणा गुप्ता, पूनम कपूर, रजनी सबरवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्रखर गुप्ता, डॉ. शैलजा गुप्ता, गौरव सिंह, अनिल श्रीवास्तव, करणदीप मोंगा, पवन गुप्ता, का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर पूर्व डीजीएम इं. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. सुधांशु त्रिपाठी, डॉ. विकास द्विवेदी, डॉ. अरविंद गुप्ता, जेसी प्रभात श्रीवास्तव, महेंद्र अग्रवाल, अमिता खुबेले, नवल किशोर बाजपेई, सिद्धार्थ जैन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...