सछास ने चलाया समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान सैकड़ों नौजवानों छात्रों को सपा से जोड़ा

 


सछास ने चलाया समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान सैकड़ों नौजवानों छात्रों को सपा से जोड़ा

पीलीभीत 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में आज जनपद पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा के ब्लॉक बिलसंडा के कई गांव में पहुँचकर समाजवादी छात्रसभा पीलीभीत के पदाधिकारियों ने सछास के जिला प्रभारी अभिषेक गंगवार के नेतृत्व में   सैकड़ों नौजवानों को छात्रों को बुजुर्गों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर सछास के जिला प्रभारी अभिषेक गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की लड़ाई कोई लड़ रहा है तो समाजवादी पार्टी लड़ रही है यह भाजपा सरकार जब से दुबार सत्ता में आई है महंगाई आसमान छू रही है हर चीज़ के दाम बड़ा दिए गए हैं आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिये परेशान है यह हमारा दूसरा विपक्ष है चुनाव के समय जनता को फ्री राशन का लालच देकर उनका वोट लिया लेकिन चुनाब के बाद का उनका चरित्र देखिए अब फ्री राशन भी नहीं मिलेगा।

आज सबसे बड़ी बात यह है कि हर गांव में बेरोजगार नौजवानों की संख्या बढ़ती जा रही है धीरे धीरे सरकारी नौकरियों को भी खत्म किया जा रहा है  हर जगह डेका व्यवस्था लागू की जा रही है बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के बनाये गए संविधान का गला घोंटने की साजिश की जा रही है इस कार्य्रकम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी के नेता सिंपल कनौजिया , सछास जिला महासचिव अनिकेत यादव ,ब्लाक उपाध्यक्ष अकील,नगर अध्यक्ष सछास बिलसंडा अमन यादव,नीतीश यादव,अजय वीर सिंह,दानिश अल्वी ,मुज़्ज़ामिल अंसारी,नितिन यादव , अनिकेत सिंह, आदि बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर