*सीएमएस जिला अस्पताल काल नही उठाते जनता को भारी दिक्कत*

 *सीएमएस जिला अस्पताल काल नही उठाते जनता को भारी दिक्कत* 



 *लखीमपुर खीरी।* जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ हर्ष वर्धन मरीज की काल नही उठाते। जनता को भारी दिक्कत हो* रही है। आज एक मरीज की आठ बार काल नही उठायी। न तो सीयूजी नम्बर 8005192787 व निजी नम्बर 9457012913 पर काल नही उठायी। शासन ने सीयूजी में व्हाट्सएप्प सुविधा रखने का आदेश दिया है ताकि जनता समस्या को अधिकारी तक पहुंचा सके। मेडिकल कालेज बनने के कारण जिला अस्पताल 15 किलो मीटर दूर ग्राम मोतीपुर में शिफ्ट किया गया है।स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल का प्रभारी काल न उठाएं यह अत्यंत अनुचित है। कुछ महीने पूर्व मुख्यालय में डॉ हर्ष वर्धन सीएमएस के रूप में तैनात थे तब भी उनकी शिकायते थीं। उनका ट्रांसफर किया गया। वह हाईकोर्ट चले गए । उनका ट्रांसफर रुक गया और उनके स्थान पर तैनात किए गए डॉ मदन लाल को हटा दिया गया। अब डॉ हर्षवर्धन अक्सर अपना सीयूजी आफ रखते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर