ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
टेढ़ी पुलिया चौराहे पर डीसीपी नॉर्थ क़ादिम आबिदी का
_थाना विकास नगर थाना गुडंबा के क्षेत्र में मेन सड़कों पर पैदल गस्त कर लिया क्षेत्र का जायजा_
_इस इस दौरान थाना विकासनगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व गुडंबा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के साथ दोनों थानों की भारी फोर्स रही मौजूद_
टेढ़ी पुलिया चौराहे पर इर्द गिर्द लगने वाले जाम को लेकर डीसीपी नॉर्थ क़ासिम आबिदी हुए सख्त
_बियर की दुकानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्यवाही