एमसीएम आर ग्रुप की पहल नगर मे घर घर तिरंगा संग्रह अभियान शुरू

एमसीएम आर ग्रुप की पहल नगर मे घर घर तिरंगा संग्रह अभियान शुरू

कन्नौज / छिबरामऊ

 मेरा शहर मेरी जुम्मेदारी मुहिम के अंतर्गत राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि रखते हुए एमसीएम आर ग्रुप ने नगर मे जन जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है और कटे फटे तिंरगो को तिंरता बाक्स मे एकत्र कर सम्मान के साथ भू विसर्जन एवं अग्नि के सुपुर्द किया जा रहा है राष्ट्र ध्वज की गरिमा को ध्यान मे रखते हुए क्षतिग्रस्त तिंरगे को सम्मान सहित रखने के लिए तिंरगामय ताबूत बनाया गया है जिसे ई रिक्शा मे बने मंच पर रखा गया ग्रुप संचालक गौरव त्रिपाठी अमर ने बातया कि टीम के सदस्य घर घर जाकर लोगों को तिरंगा उतारने की अपील कर रहे हैं ऊचाई से  झंडा सीढ़ी के साथ हाथो मे माइक लेकर आवश्यक जानकारियां दी जा रही है नगर के जागरूक नागरिक तिरंगे को अंतिम बिदाई कर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे है इस अवसर पर शरद राशिद संतेद्र अर्पण शीलू श्यामू विकास लालू आदि लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर