सराहनीय कार्य चौकी जीआरपी मैलानी लखीमपुर खीरी ने किया खोए मोबाइल को उसके मालिक को सौंपा

 सराहनीय कार्य चौकी जीआरपी मैलानी लखीमपुर खीरी ने किया खोए मोबाइल को उसके मालिक को सौंपा

जीआरपी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह यादव के सख्त निर्देश पर आज प्लेटफार्म पर उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई।

जनपद लखीमपुर के नगर मैलानी में आज गुरुवार को जीआरपी चौकी इंचार्ज  देवेंद्र सिंह यादव के सख्त निर्देश पर आज कुछ उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल की प्लेटफार्म पर ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान।

 कांस्टेबल राजेश कुमार चौकी जीआरपी मैलानी को प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी F12 मिला जिस के संबंध में जानकारी दी गई तो वह मोबाइल श्री उमेश सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी गणेशपुरा नीमच मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9406 6079 20 का होना पाया गया । जिनके द्वारा मोबाइल पर वार्ता में बताया गया कि वह लखनऊ से गोला गोमती एक्सप्रेस से आए थे उसी दौरान अपना सैमसंग मोबाइल ट्रेन में भूल गए जिनके द्वारा अपने भतीजे यशवर्धन सिंह पुत्र गौरव प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला बादल नगर थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी मोबाइल नंबर 70688 58414 को चौकी जीआरपी मैलानी पर मोबाइल लेने हेतु भेजा गया यशवर्धन उपरोक्त को उपरोक्त मोबाइल सकुशल सुपुर्द किया गया । कांस्टेबल राजेश कुमार उपरोक्त के इस सराहनीय कार्य। की मोबाइल स्वामी व अन्य लोगों द्वारा चौकी जीआरपी मैलानी की जनता ने प्रशंसा की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर