सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट








इर्यक्रमों के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता विषयक रंगोली कार्यक्रम, साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य डॉ अचल कुमार मिश्र ने कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर गए थे तब भारतीय रियासतों को तीन प्रकार की च्वाइस दी थी।  रियासतें भारत के साथ रहें या पाकिस्तान के साथ रहें अथवा स्वतंत्र रहें। इस तरह अंग्रेजों ने भारत को खंडित करके गए थे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया। प्रवक्ता बी एल मौर्य ने कहा आजादी के समय भारत में 563 रियासतें थी । यदि सरदार पटेल भारत में नहीं होते तो शायद अखंड भारत खंड खंड हो जाता । देश की बड़ी बड़ी रियासतें जैसे हैदराबाद, जूनागढ़, जोधपुर और जम्मू कश्मीर को अखंड भारत में जोड़ने का कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। 


राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रशिक्षुओं द्वारा विविध प्रकार की रंगोली बनाई गई । समस्त प्रशिक्षुओं को लक्ष्मीबाई टीम, प्रियंका मोहिते टीम , किरण बेदी टीम , फाइट फॉर आवर राइट्स टीम, यूनिटी एंड डायवर्सिटी टीम, एकता टीम और भारत माता टीम में विभाजित कर दिया गया। निर्णायक मंडल के अंतर्गत प्रवक्ता अतुल कुमार शुक्ला, अमित कुमार वंशवर  और जमाल अख्तर रहे। निर्णायक मंडल ने टॉप 5 टीमों का चयन किया ।  विषय और कलात्मकता के आधार पर निर्णायक मंडल ने यूनिटी इन डायवर्सिटी टीम को प्रथम स्थान प्रदान किया। इस टीम के अंतर्गत कामाक्षी सक्सेना, रविंदरजीत कौर , वंदना त्रिवेदी अनुष्का, सहीफा, रिदा ,दीपिका सदफ, मंतशा और फरहीन आदि प्रतिभागी रहे। दूसरा स्थान निहारिका टीम को मिला। इस टीम के अंतर्गत इरम, रुचि, दीक्षा अग्निहोत्री ,स्वाति गौतम ,दिव्या कठेरिया, मनीषा , दीक्षा बाजपेई, पूर्णिमा रस्तोगी, छाया शर्मा , छाया सिंह ,सिफत, सविता, मोनिका राज, दिव्यांशी, अजीता, आराधना, रोली , पद्मा , उमालक्ष्मी ,अलका, अंशिका, आशुतोष यादव ,शिल्पी, सुशीला राणा और राखी कुरील रहीं। तीसरा स्थान फाइट फॉर राइट टीम को दिया गया।  इस टीम के अंतर्गत पूजा राणा, गीतांजलि सिंह , दीपिका, कोमल सिंह, शिवानी गुप्ता , माला देवी , अंजली देवी और ज्योति मौर्या रहीं। चौथा स्थान प्रियंका मोहिते टीम को मिला । इस टीम के अंतर्गत मानसी, आस्था यादव, अंशिका सिंह, गौरी शुक्ला, सौम्या शर्मा ,कविता , सीमा कुमारी, जूली वर्मा, मालती और शशि पाल रहीं। पांचवां स्थान लक्ष्मीबाई टीम को प्राप्त हुआ इस टीम के प्रतिभागी प्रज्ञा अग्निहोत्री लक्ष्मी शुक्ला, शिवानी सिंह ,शालू गुप्ता , रूसी बानो , रचना वर्मा, उपासना दीक्षित , शिखा गुप्ता, आरती वर्मा ,इशिका पांडे और प्रिया गुप्ता रहे। इसके अतिरिक्त भारत माता टीम, एकता टीम और किरण बेदी टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों में प्रीति देवी, प्रियंका गौतम , ममता, रचना गंगवार ,शिल्पी , अंजलि, नीलम वर्मा, कामिनी, गायत्री, नीतू कश्यप ,विनीता देवी, उपासना वर्मा , साक्षी , साधना, सीतू ,अंशिका मिश्रा , अनामिका मौर्या, अंजली पांडे ,बबीता सिंह, प्रियंका मौर्य, मुस्कान दुबे, रितु वाला, मिथिलेश कुमारी , मोनिका वर्मा, स्वाति गिरी ,ज्योति पाल, जूली वर्मा, नेहा तिवारी ,अन्नपूर्णा, रेखा देवी, प्रियंका यादव, नैना वर्मा , वाल्लेश्वरी ,अंजलि गंगवार, अंशिका शुक्ला ,कोमल गुप्ता, नेहा दुबे, सलोनी गुप्ता ,वंदना निधि यादव, बबली गंगवार ,वंदना पांडे आदि ने उत्कृष्ट रंगोली का निर्माण किया।


रंगोली के पश्चात रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रस्सी दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ वर्मा, कार्तिक, धीरज कुमार, अभय मिश्रा और अभिषेक शुक्ला को प्रथम स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिवम वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ  साथ ही प्रद्युमन त्रिवेदी , आशुतोष यादव, अपूर्व, आकाश गंगवार और अमित तथा अनुभव ने भी श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। 


कार्यक्रम का आयोजन  प्रवक्ता बीएल मौर्य ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टी आर गंगवार, अजीत कुमार मिश्रा, अमन कुमार ,जमाल अख्तर, सुभाष चंद्र सिंह, अंजनी भारती अरुण कुमार अमित कुमार आदि का योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...