लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बेहटा हाजीपुर कैंप कार्यालय पर हुई एक सभा मे जुटे हजारों की संख्या मे लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थक भी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित
करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित होगा मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता देना चाहता हूं कि जल्द ही लोनी की जनता के सामने उनका चेहरा मै खुद उजागर करूंगा न्याय लोनी की जनता करेगी मै जनता जनार्दन के सामने करूंगा जनसभा के माध्यम से अपने साथ किये गये षड्यंत्रों का पर्दाफाश इस अवसर पर सभा मे उपस्थित रहे सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मनोज धामा के साथ हुये षड्यंत्रों को लेकर जिस प्रकार से लोनी की जनता के दिलों मे आक्रोश पैदा हो रहा है सभी विरोधियों को करारा जवाब देने का काम लोनी की जनता करेगी इस अवसर पर हजारों की संख्या मे लोनी के कोने-कोने से हजारों की संख्या मे लोग मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पंहुचे तथा सभी ने एक स्वर मे हजारों की संख्या मे लालबाग मैदान पँहुचकर मनोज धामा को मजबूत करने की बात की सभा मे उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजित सिंह अमर रहे, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थक भी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित होगा मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल आज मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको आज इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता देना चाहता हूं कि जल्द ही लोनी की जनता के सामने उनका चेहरा मै खुद उजागर करूंगा न्याय लोनी की जनता करेगी मै जनता जनार्दन के सामने करूंगा जनसभा के माध्यम से अपने साथ किये गये षड्यंत्रों का पर्दाफाश इस अवसर पर सभा मे उपस्थित रहे सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मनोज धामा के साथ हुये षड्यंत्रों को लेकर जिस प्रकार से लोनी की जनता के दिलों मे आक्रोश पैदा हो रहा है सभी विरोधियों को करारा जवाब देने का काम लोनी की जनता करेगी इस अवसर पर हजारों की संख्या मे लोनी के कोने-कोने से हजारों की संख्या मे लोग मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पंहुचे तथा सभी ने एक स्वर मे हजारों की संख्या मे लालबाग मैदान पँहुचकर मनोज धामा को मजबूत करने की बात की सभा मे उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजित सिंह अमर रहे जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये