सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कार्यालय पर हुई एक आवश्यक बैठक

जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बेहटा हाजीपुर कैंप कार्यालय पर हुई एक सभा मे जुटे हजारों की संख्या मे लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थक भी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित 







करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित होगा मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता देना चाहता हूं कि जल्द ही लोनी की जनता के सामने उनका चेहरा मै खुद उजागर करूंगा न्याय लोनी की जनता करेगी मै जनता जनार्दन के सामने करूंगा जनसभा के माध्यम से अपने साथ किये गये षड्यंत्रों का पर्दाफाश इस अवसर पर सभा मे उपस्थित रहे सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मनोज धामा के साथ हुये षड्यंत्रों को लेकर जिस प्रकार से लोनी की जनता के दिलों मे आक्रोश पैदा हो रहा है सभी विरोधियों को करारा जवाब देने का काम लोनी की जनता करेगी इस अवसर पर हजारों की संख्या मे लोनी के कोने-कोने से हजारों की संख्या मे लोग मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पंहुचे तथा सभी ने एक स्वर मे हजारों की संख्या मे लालबाग मैदान पँहुचकर मनोज धामा को मजबूत करने की बात की सभा मे उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजित सिंह अमर रहे, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थक भी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित होगा मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल आज मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको आज इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता देना चाहता हूं कि जल्द ही लोनी की जनता के सामने उनका चेहरा मै खुद उजागर करूंगा न्याय लोनी की जनता करेगी मै जनता जनार्दन के सामने करूंगा जनसभा के माध्यम से अपने साथ किये गये षड्यंत्रों का पर्दाफाश इस अवसर पर सभा मे उपस्थित रहे सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मनोज धामा के साथ हुये षड्यंत्रों को लेकर जिस प्रकार से लोनी की जनता के दिलों मे आक्रोश पैदा हो रहा है सभी विरोधियों को करारा जवाब देने का काम लोनी की जनता करेगी इस अवसर पर हजारों की संख्या मे लोनी के कोने-कोने से हजारों की संख्या मे लोग मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पंहुचे तथा सभी ने एक स्वर मे हजारों की संख्या मे लालबाग मैदान पँहुचकर मनोज धामा को मजबूत करने की बात की सभा मे उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजित सिंह अमर रहे जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...