तेज रफ्तार वैन पलटी, साथ निकले तीन जनाजे लोगों की आँखें हुई नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल

रजपुरा में एक साथ निकले तीन जनाजे (अर्थी) लोगों की आँखें हुई नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल

सम्भल

गवां (सम्भल) रजपुरा में एक साथ निकले तीन जनाजे (अर्थी)लोगों की हुई आखें नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल  नवविवाहित  के हाथों की अभी मेंहदी भी नही सुखी थी कि नवविवाहित आयशा वी का सुहाग उजड़ गया । अभी उसने सुसराल ठीक करके देखा भी नही। रजपुरा निवासी मरहूम मास्टर नत्थू खा सलमानी के लड़के सोहिल की शादी 19अकटूबर को आयशा बी पुत्री नसीरपुर थाना सहसवान जिला बदायूं के साथ हुई थी। 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शाम विदा कराकर गाड़ी चार पहिया से रजपुरा आ रहे थे। 

अभी सहसवान से कुछ किलोमीटर ही आये थे कि ड्राईवर ने ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करी तो ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी बदायूं मेरठ हाईवे से लगभग 15 -20 फिट गहरी खाई में पलटा खाती हुई बबूल के पेड़ से टकराकर रूक गई जिसमें बैठे हुए सोहिल आयु 20 वर्ष, पुत्र नत्थू, रेहाना बी आयु 50 वर्ष पत्नी नत्थू शहनाज बी आयु 32 वर्ष पुत्री नत्थू खां सलमानी निवासी ग्राम रजपुरा थाना रजपुरा जिला सम्भल की मौके पर ही मौत हो गई तथा शानू नत्थू के दामाद निवासी मुकेरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर, रिहान आलम की पत्नी तथा शानू के दो बच्चे घायल हो गए। आज दोपहर 2 बजे जैसे ही तीन शव घर रजपुरा पहुंचे तो रिश्तेदार तथा गांव वालों का देखने हुजूम जमा हो गया घायल शानू ने बताया कि ड्राईवर गाड़ी बहुत तेज चल रहा था। हमने ड्राईवर से कई बार गाड़ी धीरे चलाने को कहा लेकिन ड्राईवर ने गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की और गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और इतनी भयंकर घटना घट गई, ड्राईवर भाग गया और एक वैग जिसमें जेवरात रखा था उसे भी लेकर भाग गया। 

गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव, जिला पंचायत सदस्य विटटू कश्यप, ब्लाक प्रमुख रजपुरा आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर