पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार

 पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार


जिला गाज़ियाबाद मे 30 अक्टूबर को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त यतेन्द्र उर्फ अनिल पेंदा पुत्र रामबीर निवासी ग्राम निठौरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को बाउम्मीद बरामदगी नाजायज पिस्टल हेतु थाना से पुलिस अभिरक्षा में रवाना होकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर बंथला नहर रोड बेहटा अण्डरपास से आगे गाडी से नीचे उतारकर जैसे ही बरामदगी के उद्देश्य से चले तो अभियुक्त के द्वारा अचनाक मौके की तलाश कर थानाध्यक्ष की सरकारी सर्विस पिस्टल मय मैगजीन छीनकर पुलिस पार्टी पर पिस्टल तानकर भागने का प्रयास करने लगा तब अभियुक्त को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे उ0नि0 करनवीर सिंह मौके पर ही घायल हो गये शेष पुलिस पार्टी सिखलाई के तरीके से बाल बाल बचे पुलिस द्वारा अदम्य साहस


का परिचय देते हुये सड़क के किनारे खडे पेडो की आड लेते हुये अपने व पुलिस कर्मियों की आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा अपने अपने असहलो से फायर किये गये जिससे अभियुक्त के बाए पैर में फायर लगने से घायल हो गया घायलशुदा अभियुक्त को तत्परता से बचते बचाते हुये एक बारगी दबिश देकर मौके पर मय पिस्टल मय मैगजीन के पकड़ लिया इसके उपरान्त अभियुक्त द्वारा पूँछताछ के दौरान बताये गये स्थान से पालीथिन में लिपटा एक अदद देशी नाजायज पिस्टल मय 04 कारतूस के निकालकर दिया बाद बरामदगी घायल पुलिस कर्मी व अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया यह थाना लोनी का परिचलित हिस्ट्रीशीटर एवं 50,000 रु0 का ईनामिया बदमाश है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर