लखीमपुर खीरी के व्यापारी का दिल्ली से चोरी लग्जरी गाड़ियों से कनेक्शन दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

 दिल्ली से चोरी लक्जरी कारों का लखीमपुर से कनेक्शन प्रमुख इंडस्ट्री मालिक को ले गयी पुलिस हड़कंप


 लखीमपुर खीरी। कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र के शाहपुरा कोठी मोहल्ले के निवासी एक प्रमुख व्यापारी के घर दिल्ली पुलिस व सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से देर रात  छापा मारा। व्यापारी को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया जाता है कि व्यापारी फॉर्च्यनर, क्रेटा, इनोवा, जैसी तमाम लग्जरी गाडि़यां अपने घर में रखता था। कुछ गाडि़यां चोरी की बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने देर रात शाहपुरा कोठी निवासी के घर छापा मारा जहां व्यापारी को अपने साथ लेकर चली गई। कोतवाली पुलिस से जानकारी की गई तो बताया गया कि दिल्ली पुलिस देर रात आई थी। क्या कारण है। अपर पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार सिंह ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। दिल्ली पुलिस की छापेमारी आज शहर में चर्चा में रही।  कोतवाल का प्रभार देख रहे इन्सपेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हम रात में नही थे,  कोई जानकारी नही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर